एक्शन: दहेज उत्पीड़न के मामले में यूपी में तैनात पुलिस कर्मी समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़

एक्शन: दहेज उत्पीड़न के मामले में यूपी में तैनात पुलिस कर्मी समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़
Spread the love

काशीपुर। विवाहिता ने यूपी पुलिस में तैनात सिपाही पति समेत छह ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खड़कपुर देवीपुरा निवासी अंजली पुत्री चरन सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 26 जून 2023 को मुरादाबाद जिले के थाना मझोला क्षेत्र के ग्राम लोधीपुर बिशनपुर निवासी यूपी पुलिस सिपाही शरद कुमार पुत्र जसवीर सिंह के साथ हुआ था। वह वर्तमान में बरेली के थाना फतेहगंज में तैनात है। विवाह में उसके परिजनों ने लगभग 18 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज से असंतुष्ट रहने लगे। पति शरद कुमार कहता था कि सिपाही की शादी 25 लाख रुपये से कम में नहीं होती, जबकि उसके माता-पिता ने केवल 18-19 लाख रुपये में ही निपटा दिया। वह सात लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगा। अंजली ने बताया कि सास शांति देवी, ससुर जसवीर सिंह, ननद तथा देवर लगातार कम दहेज लाने का ताना देकर मानसिक उत्पीड़न करते थे। इस बीच जब उसने एक बेटी को जन्म दिया तो परिजनों ने ताने मारे कि न तो पूरा दहेज दिया और ऊपर से लड़की पैदा कर दी। पीड़िता का कहना है कि तीन मार्च की सुबह पति ने उसके साथ मारपीट की। उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस शरद कुमार को थाने ले गई। आरोप है कि इसके बाद ससुरालियों ने उसे फिर मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसकी बेटी को छीन लिया। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:   एक्शन: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!