एक्शन: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

एक्शन: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Spread the love

पौड़ी। सतपुली थानाक्षेत्र में एक युवक की गुमशुदगी में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की थी। जांच के दौरान ही मृतक का नर कंकाल भी पुलिस ने बरामद किया था। एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि बीते 23 सितंबर को असवालस्यूं निवासी अरुण बडोला ने सतपुली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसमें उन्होंने आरोप लगाया गया कि दो युवकों ने उसके भाई विमल बडोला को फोन पर डराकर, धमकाकर व बहला-फुसलाकर सतपुली बुलाया, जिसके बाद से वह लापता हो गया। बताया कि पीड़ित की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। जांच के दौरान सतपुली के उखलेत से गुमशुदा विमल बडोला का नर कंकाल बरामद हुआ। जांच में पता चला कि युवक ने आत्महत्या की। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर अवशेषों को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस को जांच के दौरान सुधीर चंद्र बडोला पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद बडोला, निवासी- धोलीधार, कुड़ी अस्वालस्यूं और गणेश शंकर बलूनी पुत्र स्व. हरिप्रसाद बलूनी, निवासी- जामरी, पट्टी कंडवालस्यु की युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में संलिप्ता मिली, जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआई रियाज अहमद, कांस्टेबल सुरेश शामिल थे।

ये भी पढ़ें:   हेकड़ी: आपसी विवाद में ऑटो चालक पर छोड़ दिया कुत्ता, नगर निगम ने काटा पांच हजार का चालान

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!