लापरवाही: सीवर व पेयजल लाइन बिछाने को जगह-जगह तोड़ी पेयजल लाइन, पानी की किल्लत शुरू

लापरवाही: सीवर व पेयजल लाइन बिछाने को जगह-जगह तोड़ी पेयजल लाइन, पानी की किल्लत शुरू
Spread the love

विकासनगर। विकासनगर में सीवर और पेयजल लाइन बिछाने वाली निर्माणदायी संस्था ने लाइन जीवनगढ़ में दो जगह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। जिसके कारण पिछले दो दिन से आसपास के क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने तत्काल पेयजल लाइन ठीक करने की मांग की है। दरअसल, वर्तमान में विकासनगर में सीवर और पेयजल लाइन बिछाने का काम कर रहा है। जिसके लिए निर्माणदायी संस्था जेसीबी से खोदाई कर रही है। वर्तमान में कैनाल रोड का निर्मााण चल रहा है। इसलिए यहां निर्माणदायी संस्था सड़क को ठीक कर रही है। सड़क ठीक करने के लिए की गई खोदाई के दौरान निर्माणदायी संस्था ने कैनाल रोड पर लाइन जीवनगढ़ में दो जगह पानी की मुख्य लाइन तोड़ दी। जिससे आसपास के क्षेत्र में पिछले दो दिन से पानी की किल्लत बनी हुई है। स्थानीय निवासी राजू डोगरा, सुभाष, कमलेश ठाकुर, सोनू, सावित्री देवी, ने बताया कि लाइन टूटने के कारण उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है। किसी तरह से वह पानी का जुगाड़ कर रहे हैं। बताया जब से सीवर और पेयजल बिछाने का काम शुरू हुआ है, कई बार पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है। संबंधित संस्था लाइन बनाने में दो से तीन दिन का समय लगा दे रही है। जिसके कारण उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत करने की मांग की है। इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर अमित सैनी ने कहा कि लाइन को ठीक किया जा रहा है। मजबूरों को काम करते समय पेयजल आदि लाइनों का ध्यान रखने के निर्देाश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:   अनदेखी: दातनू-बडनू मार्ग पर दो साल पूर्व क्षतिग्रस्त दो सौ मीटर हिस्से की नहीं हुई मरम्मत

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!