सनसनी: लापता युवक के अपहरण की आशंका, मामले की जांच को पुलिस की टीमें गठित
अल्मोड़ा। जनपद के ब्लॉक भिकियासैंण की ग्राम पंचायत भांसी निवासी एक युवक के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद अपहरण की आशंका गहराती जा रही है। ग्राम पंचायत भांसी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शंभू राम के 26 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार मंगलवार सांय करीब सात बजे के बीच अचानक लापता हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज नौबाड़ा क्षेत्र में किसी व्यक्ति की पिकअप चलाते थे। बताया गया है कि मंगलवार को उन्होंने पिकअप नौबाड़ा में खड़ी की थी। वाहन स्वामी ने अपनी कार से नीरज को शाम करीब साढ़े छह बजे घर जाने वाले मार्ग तक छोड़ा था। यह मार्ग मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर दूर है। करीब सात बजे के आसपास घरवालों को किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उन्हें पहले लगा कि संभवतः बाघ या किसी अन्य जंगली जानवर ने हमला कर दिया है। आशंका के चलते ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद वन कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों ने रातभर तथा सुबह तक जंगलों में खोजबीन की, लेकिन नीरज का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे नीरज की बहन को रोते हुए उसका फोन आया। उसने बताया कि उसे बंधक बनाया गया है। फोन आने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सुनील कुमार और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

