हादसा: गोबर लेकर जा रहा लोडर बेकाबू होकर खाई में जा गिरा, हैल्पर की दर्दनाक मौत, चालक घायल
विकासनगर। त्यूणी तहसील क्षेत्र के बास्तील गांव के पास एक लोडर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई, जबकि चालक को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक एक लोडर वाहन विकासनगर से गोबर लेकर बास्तील गांव जा रहा था। लोडर में चालक के साथ ही एक हेल्पर भी था। गांव के पास ही चालक लोडर से संतुलन खो बैठा और लोडर पलटकर गहरी खाई में गिर गया। आसपास के ग्रामीणों ने दोनों को खाई से बाहर निकाला और पीएचसी त्यूणी पहुंचाया। हादसे में हेल्पर अरविंद पुत्र बीरेद्र, निवासी छाछुवा डूंगरी को गंभीर चोटें आई थीं, उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।जबकि चालक सोनू सैनी पुत्र राजकुमार, निवासी बाड़वाला को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है। एएसआई त्रिलोक सिंह ने बताया कि मृतक का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि हादसा चालक के लोडर से संतुलन खोने से हुआ है। अन्य कारणों की भी जांच की जाएगी।

