हमला: बेटी की शिकायत पर पिता समेत पांच पर मुकदमा दर्ज़; प्रेम विवाह करने से थे नाराज

हमला: बेटी की शिकायत पर पिता समेत पांच पर मुकदमा दर्ज़; प्रेम विवाह करने से थे नाराज
Spread the love

रुद्रपुर। मायका पक्ष द्वारा नवविवाहित दंपति पर हमला और मारपीट का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पिता समेत घर के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पिता अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाराज चल रहे थे। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने न्यायालय का सहारा लिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रुद्रपुर के समक्ष दायर प्रार्थना पत्र में सलोनी निवासी रम्पुरा ने बताया कि उसने 30 अप्रैल 2025 को अपनी स्वेच्छा से सुधीर पुत्र राजेश से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह किया था। विवाह से नाराज उसके पिता ओमप्रकाश, भाई भारत और नीरज, चाचा रामचंद्र तथा चाची रजनी लगातार उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोप है कि नौ जुलाई की शाम उसका पति सुधीर और ताऊ ससुर विजय कुमार घर के बाहर बैठे थे, तभी उसके पिता और परिजन वहां पहुंचे और गाली-गलौज कर दोनों को जान से मारने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद जब विजय कुमार सब्जी लेने बाजार जा रहे थे तो रास्ते में उक्त लोगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों, लोहे की रॉड व तलवार से हमला कर दिया। इसमें विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाकर अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सलोनी का आरोप है कि गंभीर हमले की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। एसएसपी को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तो उसने न्यायालय की शरण ली। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:   शिकंजा: ढाई लाख से अधिक की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, खुद भी है नशे का आदी

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!