अनदेखी: दातनू-बडनू मार्ग पर दो साल पूर्व क्षतिग्रस्त दो सौ मीटर हिस्से की नहीं हुई मरम्मत

अनदेखी: दातनू-बडनू मार्ग पर दो साल पूर्व क्षतिग्रस्त दो सौ मीटर हिस्से की नहीं हुई मरम्मत
Spread the love

विकासनगर। लोक निर्माण विभाग सहिया के अंर्तगत मलेथा-दातनू-बडनू मोटर मार्ग पर दो साल पूर्व बरसात में दातनू के समीप भारी भूस्खलन होने के कारण करीब दो सौ मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। लेकिन आज तक इसका ट्रीटमेंट नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मोटर मार्ग से मलेथा, दातनू, बडनू, बसाया, ललऊ, गढेता सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण आवाजाही करते है। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह चौहान, धन सिंह चौहान, रणवीर सिंह, कलम सिंह, प्रदीप चौहान, जालम सिंह चौहान, अजब सिंह आदि का कहना है कि दातनू बडनू मोटर मार्ग पर दो साल पहले बरसात में भूस्खलन होने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कहा कि खासकर बरसात में दातनू गांव के पास बने स्लाइड जोन से मलबा और पत्थरों के आने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट जाता है। ग्रामीण कई बार विभाग से मार्ग सुधारीकरण की मांग भी कर चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक सडक नहीं सुधर पाई है। जिससे यहां पर दुर्घटनाओं का भी खतरा बना हुआ है। इस संबध में लोक निर्माण विभाग सहिया के सहायक अभियंता भव्य कांबोज ने बताया कि संबधित क्षतिग्रस्त मार्ग की जानकारी नहीं है। जल्द ही मार्ग का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:   लापरवाही: सीवर व पेयजल लाइन बिछाने को जगह-जगह तोड़ी पेयजल लाइन, पानी की किल्लत शुरू

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!