शिकंजा: चेकिंग के दौरान नशा तस्कर एक युवक गिरफ्तार, तलाशी में 3.5 ग्राम स्मैक बरामद

शिकंजा: चेकिंग के दौरान नशा तस्कर एक युवक गिरफ्तार, तलाशी में 3.5 ग्राम स्मैक बरामद
Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने 3.5 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर कोतवाली श्रीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत हुआ है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि नशामुक्त अभियान के अंतर्गत जनपद में मादक पदार्थों एवं ड्रग्स तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने और अवैध रूप से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध श्रीनगर पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को कीर्तिनगर पुल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 3.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि स्मैक मिलने पर 23 वर्षीय फारुख पुत्र इस्लाम लंढौरा, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। बताया कि युवक के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक से पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को लंढौरा मंगलौर से खरीदकर श्रीनगर मे उच्च दामों पर बेचने के उद्देश्य से लाया था। नेगी ने बताया कि इस वर्ष अभी तक अवैध स्मैक मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 अभियोग पंजीकृत कर आठ युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम में भावना भट्ट, मनोज कुमार, हरीश जमलोकी, शोएब, मुकेश आर्य शामिल रहे।

 

ये भी पढ़ें:   खतरनाक: पालतू कुत्ते ने पांच साल की बच्ची को नोच डाला, चेहरे पर लगे 12 टांके

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!