खुलासा: सोनू चौहान की हत्या से उठा पर्दा; मृतक के जीजा का छोटा भाई गिरफ्तार

खुलासा: सोनू चौहान की हत्या से उठा पर्दा; मृतक के जीजा का छोटा भाई गिरफ्तार
Spread the love

हरिद्वार। पश्चिमी अम्बर तालाब में बीती शाम हुए सोनू चौहान हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पारवारिक विवाद के कारण आरोपी ने अपने बडे भाई के साले को मौत के घाट उतार दिया था।
विदित हो कि बुधवार रात पश्चिमी अंबर तालाब स्थित बीडी सिगरेट के गोदाम में लगी आग में 24 वर्षीय कुणाल पुंडीर की झुलसने से मौत हो गई थी। युवक के अंतिम संस्कार में पहुंचे उसके मामा सोनू चौहान की हत्या मृतक युवक के चाचा द्वारा कर दी गई थी। मामले में मृतक की पत्नी ममता ने तहरीर देकर बताया था कि उसका पति भांजे के दाह संस्कार में शामिल होने आया था उसके बाद वह अपने घर को जाने लगा तो नमन और आशीष ने चाकू से गर्दन व छाती पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को तुरन्त सरकारी अस्पताल रुडकी ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर भागने की फिराक में जुटे हत्यारोपी नमन को माधोपुर अंडर पास से दबोच लिया। जिसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू व खून से सने कपडे बरामद किये गये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि पिछले काफी सालों से पारिवारिक विवाद के चलते जैसे ही मौका मिला तो उसने अपने भाई के साले सोनू चौहान का चाकू से गला रेतकर व अन्य जगह वार कर हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

ये भी पढ़ें:   सबक: लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से मांगी थी 30 लाख की रंगदारी, पुलिस ने भेज दिया सलाखों के पीछे

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!