हादसा: तेज़ रफ्तार डंपर की चपेट में आकर युवक की मौत, साथी गम्भीर रूप से घायल

हादसा:  तेज़ रफ्तार डंपर की चपेट में आकर युवक की मौत, साथी गम्भीर रूप से घायल
Spread the love

नैनीताल। सड़क दुर्घटना में बीती शाम एक तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से जहंा बाइक सवार युवक की मौत हो गयी वहीं उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक व घायल को अस्पताल पहुंचाया और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

सड़क दुर्घटना का यह मामला लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन विकास निगम के डिपो नंबर 5 के समीप हुआ है। जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 1 निवासी 35 वर्षीय इस्राईल अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हल्दूचौड़ से लालकुआं की ओर जा रहा था। रास्ते में साइड लेने के प्रयास में उनकी बाइक एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस्राईल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:   सबक: लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से मांगी थी 30 लाख की रंगदारी, पुलिस ने भेज दिया सलाखों के पीछे

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!