शिकंजा: चोरी की स्कूटी के साथ दो युवक गिरफ्तार, नशे के आदी हैं दोनों आरोपी

शिकंजा: चोरी की स्कूटी के साथ दो युवक गिरफ्तार, नशे के आदी हैं दोनों आरोपी
Spread the love

देहरादून। पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीव शर्मा पुत्र स्व. रामनाथ, निवासी शान्ति विहार गोविन्दगढ कैंट द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी गई कि चोरों द्वारा पटेलनगर स्थित बाबा दीप सिंह मेडीकल हॉल के सामने से उनकी स्कूटी को  चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी व मिली सूचना पर विशाल मेगामार्ट के पीछे खाली प्लाट से घटना में शामिल मोहित  पुत्र शिवदास  तथा सोजीब पुत्र नसीर अहमद को उक्त घटना में चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:   धोखाधड़ी: रिटायर कर्नल और उनकी बहन से डुप्लेक्स बेचने की डील कर 76 लाख हड़पे

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!