कामयाबी: हत्या के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फ़रार

कामयाबी: हत्या के प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फ़रार
Spread the love

रुड़की। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे थाना पुरकाजी क्षेत्र के कैल्लनपुर निवासी कार्तिक को रविवार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी न केवल हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था, बल्कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और डरावनी वीडियो डालकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश भी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थीं, जिनमें वह मारपीट करता हुआ और कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी देता नजर आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया है, जिसके अपराध में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।
धोखाधड़ी कर खाते से सवा दो लाख रुपये हड़पने का आरोप
एक अन्य घटना के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक को नाम दर्ज करते हुए धोखाधड़ी पर उनके अकाउंट से दो लाख 33 हजार 333 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के छागामजरी गांव निवासी सुमित कुमार ने शनिवार देर शाम पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर उनके खाते से अलग-अलग बार में दो लाख 33 हजार 333 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि नामजद सिद्धार्थ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

 

ये भी पढ़ें:   सनसनी: लापता युवक के अपहरण की आशंका, मामले की जांच को पुलिस की टीमें गठित

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!