उत्पीड़न: शादी का झांसा देकर किया युवती का शारीरिक शोषण, पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज़

उत्पीड़न: शादी का झांसा देकर किया युवती का शारीरिक शोषण, पीड़िता ने कराया मुकदमा दर्ज़
Spread the love

रुड़की। थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक शोषण करने और शादी से इंकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे में किराए के मकान में रह रही एक युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि टिक्कू निवासी जांघेड़ा थाना नागल जनपद सहारनपुर ने उसे शादी का भरोसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी मुकर गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के भाई सोनू ने उसे धमकी दी कि यदि उसने मामला उठाया तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। युवती की शिकायत पर पुलिस ने टिक्कू के खिलाफ शारीरिक शोषण और उसके भाई सोनू के खिलाफ वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण सिंह नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
ससुरालियों की मारपीट से घायल विवाहिता की एम्स में मौत
दूसरी ओर, दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों द्वारा की गई मारपीट से घायल विवाहिता की एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। विवाहिता दो सप्ताह से अस्पताल में एडमिट थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर मृतक रजिया के पति सलमान, जेठ सोनू और जेठानी आसमा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:   तहरीर: मल्लीताल से युवती को भगा ले गया दूसरे समुदाय का युवक, मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!