शिकंजा: शादी करने के बहाने घर से भगा ले गये नाबालिग लड़की को, दो युवक गिरफ्तार
पिथौरागढ़। शादी करने का बहाना बनाकर नाबालिग को घर से भगाने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अस्कोट क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिक बेटी बिना बताए घर से चली गई है। थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की, जिसमें बलुवाकोट निवासी राहुल का नाम सामने आया। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने हरियाणा गुरुग्राम से अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार किया। नाबालिग घर से भागकर बलुवाकोट के शशांक के घर पर रुकी थी। पुलिस ने कार्रवाई कर शशांक को भी बलुवाकोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। टीम में थानाध्यक्ष सुरेश कम्बोज,एसआई मीनाक्षी देव,मनोज कुमार,प्रकाश नगरकोटी,हेम चंद्र सिंह व कमल तुलेरा शामिल रहे।
अवैध शराब बेचने पर दो व्यक्ति गिरफ्तार
उधर, पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस ने टनकपुर रोड के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कुमौड़ निवासी कृष्णानन्द तिवारी के पास से 11 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इधर कनालीछीना में थानाध्यक्ष प्रवीन सिंह के नेतृत्व में चलाये अभियान के दौरान कापड़ीगांव निवासी सुरेन्द्र के पास से 26 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 21/60 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

