विवाद: पड़ोसी ने महिला के सिर पर दरांती से किया वार, बचाने आई नाबालिग बेटी पर भी किया हमला

विवाद: पड़ोसी ने महिला के सिर पर दरांती से किया वार, बचाने आई नाबालिग बेटी पर भी किया हमला
Spread the love

रुड़की। ग्राम मन्नाखेड़ी निवासी महिला पर उसके पड़ोसी ने दरांती से सिर पर वार कर दिया। आरोपी ने महिला की नाबालिग बेटी पर भी हमला किया है। पीड़िता के पति ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बबीत निवासी मन्नाखेड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे पड़ोसी रीपि उनके घर पर पहुंचा। अचानक गुस्से में आकर दरांती निकाल ली। उसकी पत्नी सुमन घरेलू काम में लगी थी, तभी आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इतना जोरदार वार हुआ कि महिला के सिर पर 12 से अधिक टांके लगाने लगे हैं। महिला की नाबालिग बेटी उसे बचाने आई तो आरोपी ने उसे पर भी हमला बोल दिया। घायल महिला को मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नामजद किए गए रीपि निवासी मन्नाखेड़ी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शांतिभंग के आरोप में सात लोगों का चालान
उधर, देर शाम को लिब्बरहेड़ी के एक खेत के पास दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते मामला गरमा गया। शुरू में दोनों पक्षों में मामूली बहस हुई, लेकिन जल्दी ही मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने शांतिभंग के तहत सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अनस, रियासत, मुसैब, गुड्डू, शुभम राठी, आयुष राठी, रजत राठी निवासी लिब्बरहेड़ी बताए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:   दुखद: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी बाइक , पिता की मौके पर ही मौत, पुत्र घायल

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!