खतरनाक: पालतू कुत्ते ने पांच साल की बच्ची को नोच डाला, चेहरे पर लगे 12 टांके

खतरनाक: पालतू कुत्ते ने पांच साल की बच्ची को नोच डाला, चेहरे पर लगे 12 टांके
Spread the love

मेरठ। छत पर खेल रही पांच साल की बच्ची को मकान मालिक के पालतू कुत्ते ने नोच डाला। उसके सिर, आंख और कान के पास घाव हो गए। गंभीर अवस्था में उसे स्वजन ने गढ़ रोड स्थित शिवशांति हास्पिटल में भर्ती कराया। बच्ची के मामा शिवम सागर ने मेडिकल थाने में कुत्ते के मालिक पप्पू के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित स्वजन ने आरोप लगाया गया है कि बच्ची को इसी कुत्ते ने तीसरी बार काटा है।
शिवम सागर ने बताया कि उनकी बहन औरंगशाहपुर डिग्गी में किराये पर रहती है। मकान मालिक पप्पू ने जर्मन शेफर्ड कुत्ता पाल रखा है। बुधवार शाम करीब 4.30 बजे पांच वर्षीय आराध्या खेल रही थी। तभी वहां मकान मालिका का पालतू कुत्ता आया और बच्ची पर हमला चेहरे को नोंच दिया। शिवम सागर के अनुसार, बच्ची को करीब 12 टांके लगे हैं। चिकित्सकों ने दिल्ली में गुरु तेग बहादुर अस्पताल जाकर एंटी रेबीज सीरम इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी है। वह गुरुवार को दिल्ली ले जाएंगे। मेडिकल थाना प्रभारी शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर आई है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:   दुखद: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी बाइक , पिता की मौके पर ही मौत, पुत्र घायल

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!