हादसा: शारदा नदी के तेज़ बहाव में डूब गया स्नान करने उतरा युवक, तलाश जारी

हादसा: शारदा नदी के तेज़ बहाव में डूब गया स्नान करने उतरा युवक, तलाश जारी
Spread the love

चम्पावत। टनकपुर शारदा नदी में एक युवक डूब गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ डूबे युवक की तलाश में जुटी है। पीलीभीत निवासी युवक स्नान करते वक्त शारदा नदी की लहरों की चपेट में आ गया। भूड़ा विक्रमपुर, थाना बरखेड़ा पीलीभीत निवासी 23 वर्षीय राहुल पुत्र हरिशंकर साथियों के साथ बूम काकड़ घाट के निकट शारदा नदी में स्नान कर रहा था। बताया जाता है कि स्नान करते वक्त राहुल शारदा नदी के तेज बहाव में डूब गया। सूचना मिलने पर बूम चौकी पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डूबे श्रद्धालु की ढूंढ खोज शुरू की। प्रभारी कोतवाल पूरन सिंह तोमर ने बताया कि पीलीभीत निवासी युवक स्नान के दौरान बूम के निकट शारदा नदी में डूबा है। बताया कि एसडीआरएफ और जल पुलिस डूबे युवक की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:   दुखद: सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, पति की हादसे में जा चुकी है जान

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!