खुलासा: चोरी करने का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,पांच लाख रुपये के गहने व एक घड़ी बरामद

खुलासा: चोरी करने का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,पांच लाख रुपये के गहने व एक घड़ी बरामद
Spread the love

विकासनगर। दो नवंबर को विकासनगर के मुस्लिम बस्ती में बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के करीब पांच लाख रुपये के गहने व एक घड़ी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी लूट, चोरी, एनडीपीएस सहित नौ मुकदमें दर्ज हैं। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि तीन नवंबर को बृजमोहन डंग निवासी मुस्लिम बस्ती विकासनगर ने कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया कि दो नवंबर को शाम को परिवार सहित शादी समारोह में रुड़की गए हुए थे। देर रात वह शादी समारोह से वापस आकर सो गए। अगले दिन जब वह सो कर उठे तो उनकी आममारी ने जेवर गायब मिले। बताया कि तहरीर के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन किया और संदिग्धों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की। सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों की फुटेज मुखबिरों को दिए। इसके अलावा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में प्रकाश में आए आरोपियों का भौतिक सत्यापन भी किया। बताया कि लगातार प्रयासों के बाद बुधवार को एक आरोपी दानिश उर्फ भोले पुत्र राशिद निवासी मुस्लिम बस्ती को एक बाग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए गहने भी बरामद कर लिए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कोतवाली विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है। वह पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। आरोीप के खिलाफ लूट,चोरी, एनडीपीएस ऐक्ट सहित नौ मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:   तहरीर: मल्लीताल से युवती को भगा ले गया दूसरे समुदाय का युवक, मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!