बेरहम: रोज की तरह खाना नहीं लाया तो साथियों ने ही टैक्सी ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला
मुंबई। मुंबई के साकीनाका पुलिस थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक टैक्सी ड्राइवर की उसके साथ रहने वाले साथियों ने सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी, क्योंकि वह सोमवार रात को रोज की तरह उनके लिए खाना नहीं लाया था।
पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर चार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन की तलाश सरगर्मी से जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले पांच टैक्सी ड्राइवर साकीनाका में एक ही कमरे में किराए पर रहते थे। इनमें से 42 वर्षीय जावेद खान भी एक था। बताया जाता है कि रोजाना जावेद ही सबके लिए रात का खाना लाने की जिम्मेदारी निभाता था।
सोमवार की रात, जब जावेद खान कमरे पर पहुंचा, तो वह खाना लेकर नहीं आया था। इसी बात को लेकर उसके और साथ रहने वाले अन्य ड्राइवरों के बीच विवाद शुरू हो गया।
देखते ही देखते यह मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। जावेद के साथ रह रहे शबाज़ ख़ान, उसके पिता और दोनों चाचा ने कमरे में पड़े बांस (बांबू) से जावेद पर हमला कर दिया। उन्होंने जावेद को इतनी बेरहमी से पीटा कि सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी अपनी-अपनी टैक्सी लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही साकीनाका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि शबाज़ समेत तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक और सभी आरोपी प्रतापगढ़ (यूपी) के ही रहने वाले हैं और लंबे समय से मुंबई में टैक्सी चलाकर साथ रह रहे थे।

