शिकंजा: मारपीट कर लूट करने का आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया माल बरामद
हरिद्वार। लूट का का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से लूटा गया मोबाइल, नगदी व चाकू बरामद हुआ है। हालांकि लूट में उसका दूसरा साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज उदित सैनी पुत्र श्रवण कुमार सैनी निवासी ग्राम खण्डजा कुतुबपुर द्वारा कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया गया था कि 3 नवम्बर की शाम 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अकोढा कला के रास्ते पर उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन व 1000 रुपये नकदी छीन लिया गया था। जिसके बाद आरोपी फरार होने में सफल रहे थे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घटना में शामिल ग्राम अकोढा कला निवासी दीपक को लूटा गया मोबाइल फोन, नगदी व एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने एक अन्य दोस्त अमन उर्फ काका के साथ मिलकर अकोढा जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति से डरा धमका कर एक मोबाइल व कुछ नकदी छीन ली थी। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं मामले में दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

