सुविधा : रोडवेज डिपो को मार्च 2026 में मिलेगी नए भवन की सौगात
कोटद्वार। नए वित्तीय वर्ष में कोटद्वार एवं गढ़वाल वासियों को नई सौगात मिलेगी। उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार रोडवेज डिपो का नया भवन आकार ले चुका है। एक ही कैंपस में कई सुविधाओं से सुसज्जित भवन मार्च 2026 तक परिवहन निगम को हस्तांतरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कार्यदायी संस्था मंडी परिषद ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 9.47 करोड़ रुपये के बजट से भूतल समेत चार मंजिल भवन बनाने का काम शुरू किया था। इसका बेसिक स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है। अब प्लास्टर, टाइल्स-पत्थर, बिजली फिटिंग और खिड़की-दरवाजे लगाते हुए मार्च 2026 तक निर्माण पूरा करते हुए नया भवन परिवहन निगम को हस्तांतरित करने का लक्ष्य है। मंडी परिषद के सहायक अभियंता बृजलाल गुप्ता ने बताया कि हालांकि शुरुआती दौर में काम को रफ्तार पकड़ने में समय लगा, लेकिन भूतल के बाद तेजी से काम किया गया है। इसी महीने प्लास्टर का काम शुरू हो जाएगा। 31 मार्च तक भवन को अंतिम रूप देने के प्रयास जारी हैं।
ऐसा होगा नया भवन: भूतल पर बसों के खड़े होने के लिए प्लेटफार्म बनेंगे। एक हॉल, चार काउंटर, होटल रिसेप्शन, टॉयलेट और एक छोर पर दुकानें मिलेंगी। पहली मंजिल पर रोडवेज डिपो के विभिन्न कार्यालय होंगे। दूसरी मंजिल पर रेस्टोरेंट और आठ-नौ कमरे उपलब्ध होंगे। इसी तरह तीसरी मंजिल पर भी ठहरने के लिए कमरे आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को भटकना नहीं पड़ेगा। भवन में दो लिफ्ट की भी सुविधा होगी।

