दर्दनाक: सड़क हादसे में बाइक सवार हलवाई की मौके पर ही मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

दर्दनाक: सड़क हादसे में बाइक सवार हलवाई की मौके पर ही मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
Spread the love

काशीपुर।   करनपुर पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार हलवाई की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैंतवाला निवासी मोहन सिंह (55) पुत्र नारायण दास हलवाई का काम करते थे। बुधवार शाम वे अपने साथी डिंपल (40) निवासी धामपुर के साथ पीरूमदारा हलवाई के काम के रुपये लेने जा रहे थे। इसी दौरान करनपुर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डिंपल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल डिंपल को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके एक हाथ और एक पैर में फ्रैक्चर है तथा सिर में गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई रामकिशोर ने बताया कि मोहन सिंह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटे दीपक (22), अमन (20) और सनी (18) को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। मोहन सिंह के बेटे सनी ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:   एक्शन: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!