दुखद : भालू के हमले से बचने के चक्कर में पहाड़ी गिरकर महिला की मौत

दुखद : भालू के हमले से बचने के चक्कर में पहाड़ी गिरकर महिला की मौत
Spread the love

उत्तरकाशी। जिले के दूरस्थ इलाकों में ग्रामीणों पर जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विकास खंड भटवाड़ी और मोरी ब्लॉक में बीते तीन महीनों से भालू के हमले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के हीना गांव में जंगल में घास लेने गई महिला भालू के हमले से बचने के चक्कर में पहाड़ी से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के हीना गांव में अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी। अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी। जान बचाने को भाग रही अंबिका पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह पहाड़ी से नीचे गिर गई और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली, ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया, लेकिन इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी। भालू के लगातार हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। गत 26 अक्तूबर को भी भालू के हमले में एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। भटवाड़ी के औंगी गांव से लगे जंगल में 37 वर्षीय विनीता राणा पत्नी सत्येंद्र सिंह राणा अन्य साथी महिलाओं के साथ घास काटने गई थी, जहां अचानक भालू उसके पीछे दौड़ पड़ा। भालू से बचने के लिए महिला पहाड़ी की ओर भागी, लेकिन इस दौरान पहाड़ी से गिरने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:   राहत: उत्तराखंड के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों को मिली सात नई फैकल्टी,नई नियुक्ति से शैक्षणिक गतिविधियां होंगी मजबूत

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!