ऑपरेशन कालनेमी: पुलिस ने 24 घंटे में धर दबोचा लव जिहाद और दुष्कर्म का आरोपी
हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी के तहत पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी असली पहचान छिपाकर पीड़िता को अपना शिकार बनाया और दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाकर 50 हजार रुपये की मांग की थी। बहादराबाद पुलिस से शिकायत कर पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने अपना नाम सोनू बताकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में राशि की मांग की। पुलिस ने आरोपी इकबाल पुत्र अखलाक निवासी मंगलौर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाकर उसे नगला इमरती बाइपास से गिरफ्तार किया।
पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आए युवक से मारपीट, केस दर्ज
उधर, रोडवेज बस अड्डे के पास पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी ने ग्राहक की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर उर्मिला निवासी बैरागी कैंप, बजरीवाला कनखल ने बताया कि उसका भाई गुड्डू पुत्र जय नारायण मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। 18 सितंबर को गुड्डू अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने सहगल पेट्रोल पंप पर गया था। वहां उसने 100 रुपये का तेल डलवाया और कर्मचारी को कुछ नोट और शेष सिक्के दिए। इस पर कर्मचारी आपे से बाहर हो गया।

