98 साल के हुए आडवाणी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज अपना 98वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, “आडवाणी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। वे एक महान दूरदर्शी नेता हैं, जिन्होंने देश की राजनीति को नई दिशा दी और भारतीय जनसंघ से बीजेपी तक का सफर मजबूत बनाया।”
लाल कृष्ण आडवाणी ने साल 2002 से 2004 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। 1980 में जनता पार्टी के विघटन के बाद आडवाणी ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थापना की थी। दोनों ने मिलकर पार्टी की विचारधारा को आकार देने और पूरे भारत में इसके प्रभाव को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। आडवाणी ने राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाई और रथयात्रा के जरिए देशभर में हिंदुत्व की अलख जगाई। वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह मंत्री और उपप्रधानमंत्री रह चुके हैं। हाल ही में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

