ढाई घंटे देहरादून में रुकेंगे पीएम मोदी, एफआरआई के 500 मीटर दायरे में जीरो जोन

ढाई घंटे देहरादून में रुकेंगे पीएम मोदी, एफआरआई के 500 मीटर दायरे में जीरो जोन
Spread the love

देहरादून। रविवार को उत्तराखंड स्थापना दिवस है। उत्तराखंड स्थापना दिवस को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखंड स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम एफआरआई में होगा। उत्तराखंड स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. पीएम मोदी देहरादून में ढाई घंटे रुकेंग। पीएम. उत्तराखंड स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद है। कार्यक्रम को लेकर पुलिश प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
पीएम मोदी 11रू00 बजे देहरादून पहुंचेंगे। इसके बाद वे रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रविवार को पीएम मोदी 8000 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए दून पुलिस ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद की हैं। इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत एफआरआई के 500 मीटर के दायरे को जीरो जोन घोषित किया गया है। सामान्य वाहन उस दायरे में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। लिहाजा, सड़क पर निकलने से पहले रूट प्लान अवश्य देख लें।

 

ये भी पढ़ें:   डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजलों ने किया जमकर हंगामा,धरने पर बैठे

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!