खान-पान: मंगोस्टीन को कहते हैं फलों की रानी, इससे बनने वाले ये पकवान सभी को आएंगे पसंद

खान-पान: मंगोस्टीन को कहते हैं फलों की रानी, इससे बनने वाले ये पकवान सभी को आएंगे पसंद
Spread the love

लों की रानी कहलाया जाने वाला फल मंगोस्टीन अपनी मिठास से सबका पसंदीदा बन जाता है। इसका स्वाद मीठा होता है और लीची व आम जैसे कई फलों का मिश्रण लगता है। अगर आप इस फल को डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो आपको स्वस्थ त्वचा समेत कई फायदे मिल सकते हैं। वैसे तो इस फल को ऐसे ही खाना सबसे बढ़िया रहता है। हालांकि, आप इससे ये 5 लजीज पकवान भी बना सकते हैं, जिनकी रेसिपी आसान होती है।

मैंगोस्टीन की स्मूदी
मैंगोस्टीन की स्मूदी बनाने के लिए आपको 3 पके हुए मैंगोस्टीन, एक केला, एक कप नारियल का दूध, एक चम्मच शहद और घिसा हुआ नारियल चाहिए होगा। सबसे पहले मैंगोस्टीन को छीलकर उसका फल निकाल लें और बीजों को फेंक दें। अब एक ब्लेंडर में फल को डालें और उसमें केला, नारियल का दूध, शहद और घिसा हुआ नारियल भी शामिल कर दें। इन सभी सामग्रियों को ब्लेंड करें और गिलास में निकालकर घिस नारियल छिड़ककर परोसें।

ये भी पढ़ें:   खान-पान: सेब से बनाई जा सकती हैं 5 तरह की लज़ीज चटनी, इनकी रेसिपी भी है आसान

मैंगोस्टीन का पन्ना कोटा
मैंगोस्टीन का पन्ना कोटा बनाने के लिए सबसे पहले जेलेटिन को पानी में भिगोएं। इसके बाद दूध उबालकर उसमें जेलेटिन डालें और अच्छी तरह घुल जाने दें। इसे एक कटोरे में निकालें और उसमें मैंगोस्टीन का पल्प, दही और पिसी चीनी मिला दें। इसमें नींबू का रस मिलाएं और उसके छिलके को कद्दूकस करके भी डाल दें। इसे गिलास में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रख दें। ऊपर से आम का जूस डालकर उसे दोबारा जमा लें और परोसें।

मैंगोस्टीन की चाय
मैंगोस्टीन का फल तो स्वादिष्ट होता ही है, साथ ही उसके छिलके में भी बहुत पोषण होता है। आप छिलकों को फेंकने के बजाय उनकी मदद से हर्बल चाय बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मैंगोस्टीन का छिलका उतार लें और उसके अंदर का मोटा भाग प्लेट में निकालें। अब इस भाग को धूप में सुखा लें और डिब्बे में भरकर रख लें। जब भी मन करे छिलकों को पानी में उबालकर चाय बना लें।

ये भी पढ़ें:   खान-पान: सेब से बनाई जा सकती हैं 5 तरह की लज़ीज चटनी, इनकी रेसिपी भी है आसान

मैंगोस्टीन की आइसक्रीम
मैंगोस्टीन की आइसक्रीम तैयार करने के लिए सबसे पहले इस फल को चम्मच की मदद से मीस लें। ऐसा करने से उसका रस बन जाएगा। इसके बाद एक कटोरे में व्हिप्पिंग क्रीम लेकर फेटें। जब यह क्रीम मलाईदार हो जाए तब उसमें मैंगोस्टीन का रस, बारीक कटे खजूर और गाढ़ा नारियल का दूध मिला दें। इसे एक ढक्कन वाले बर्तन में डालें और फ्रीजर में कम से कम 4 घंटे जमने दें। मैंगोस्टीन खाने से आपको ये लाभ मिलेंगे।

मैंगोस्टीन के क्रेप
क्रेप एक पतला फ्रेंच पैनकेक होता है, जिसे फलों और चॉकलेट सिरप आदि के साथ खाया जाता है। इसे बनाने के लिए एक मिक्सी में मैदा, आटा, नमक, पिसी चीनी, दूध और पानी को पीसें। इसे छन्नी की मदद से छानते हुए एक बड़े कटोरे में निकाल लें। इसके बाद इसमें मैंगोस्टीन का जूस डालकर मिला दें। अब तवे पर मक्खन लगाएं और पतला बैटर फैलाकर दोनों तरफ से पका लें। इसे मैंगोस्टीन के साथ ही परोसें।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!