शिकंजा: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

शिकंजा: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

दोऋषिकेश।  एक महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी को फोटो डिलीट करने के लिए कहा तो जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक श्यामपुर क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि तीन जनवरी को सरवीर, निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। फोटो डिलीट करने के लिए कहने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद बदहवाश पीड़िता शिकायत लेकर पांच जनवरी को सीधे थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को शांतिनगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष विकेंद्र ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पीड़िता शादीशुदा है और फिलहाल पति से विवाद का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
नाबालिग से दुराचार में युवक गिरफ्तार
वहीं, दूसरी ओर,  नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक स्थानीय महिला ने शिकायत देकर बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को शाहिद उर्फ साहिल, निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला व मूल निवासी कसाईगंज, साहबगंज, झारखंड बहला-फुसलाकर ले गया। इस दौरान बेटी को लच्छीवाला स्थित नेचर पार्क में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ को प्रयास तेज किए। सोमवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:   शिकंजा: दुकान में चोरी करने के बाद लगा दी आग, आरोपी चुराए गए माल समेत गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!