आयोजन: गढ़वाल कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच में कोद्वार ने नोएडा को हराया

कोटद्वार। स्व. शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था की ओर से राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में गढ़वाल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार से रंगारंग आगाज हो गया है। पहले दिन दोपहर के बाद दो लीग मुकाबले खेले गए। उद्घाटन मुकाबले में कण्व सिटी कोटद्वार ने आरेवा नोएडा की टीम को हराया। वहीं कार्बेट एफसी रुद्रपुर और दून सिटी एफसी के बीच खेला गया दूसरा लीग मुकाबला ड्रॉ रहा। पहले मैच का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लैंसडौन के विधायक महंत दिलीप रावत ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन लीग मुकाबला कण्व सिटी कोटद्वार और आरेवा नोएडा की टीम के बीच खेला गया। पहले हॉफ के 17वें मिनट में कण्व सिटी कोटद्वार के अलंकृत नेगी ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 21वें मिनट में पेनाल्टी में विवेक रावत ने दूसरा गोल दागा। पहले हॉफ के ही 35वें मिनट में अकुल ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। आरेवा नोएडा की टीम ने दूसरे हॉफ में गोल करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस तरह कण्व सिटी ने मैच 3-0 के अंतर से जीत लिया।
दूसरे लीग मुकाबले का उद्घाटन बाल भारती स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने किया। दून सिटी एफसी और कार्बेट एफसी रुद्रपुर के बीच मैच के पहले हाफ के 21वें मिनट में दून सिटी एफसी की ओर से दीपक ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ के 77वें मिनट में कार्बेट एफसी की ओर से वासा ने गोल दागकर अपनी टीम को एक-एक की बराबरी पर ला दिया, जो मैच का अंतिम परिणाम भी रहा। शिवम, प्रखर, रोहित रेफरी रहे। मेहरबान सिंह नेगी और सुरदीप सिंह गुसाईं ने कमेंट्री सुनाई। उद्घाटन के समय स्कूली बच्चों योग व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सुमन कोटनाला, संस्था के अध्यक्ष अरुण भट्ट, जिला फुटबाल एसोसिएशन पौड़ी के सचिव सुनील रावत, कर्नल चंद्रपाल सिंह पटवाल, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल जसोला और अनिल सिंह सहित खेल प्रेमी जनता मौजूद रही।
