शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे
Spread the love

आज़ का राशिफल: शुक्रवार, 14 मार्च 2025

मेष:

  त्योहार में मस्ती भरा समय व्यतीत होगा। लंबे समय से चल रही किसी चिंता का समाधान मिलने से राहत महसूस करेंगे। किसी विशेष व्यक्ति से लाभदायक संपर्क बनेंगे। आप अपने विचार शैली तथा दिनचर्या में परिवर्तन लाने की कोशिश कामयाब रहेगी। किसी पर भी अधिक भरोसा ना करके अपनी काबिलियत पर और योग्यता पर विश्वास रखें तथा अपनी कार्यप्रणाली सीक्रेट रखें। कोई नजदीकी व्यक्ति ही जलन की भावना से समाज व रिश्तेदारों में आपकी आलोचना व बदनामी करने के प्रयास कर सकता है। व्यर्थ की बातों में अपना समय खराब ना करें। कारोबार को मैनेज करें, तो मनचाहा लाभ पाने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस के काम बिना रुकावट पूरे हो जाएंगे। अपनी किसी भी सूचना को दूसरों के साथ शेयर ना करें। सरकारी नौकरी में अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है। परिवार में सामंजस्य और व्यवस्था उचित बनी रहेगी तथा आपसी संबंधों में भी मधुरता रहेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ अत्यधिक कार्यभार होने की वजह से थकान हावी हो सकती है। लव पार्टनर्स के बीच बेहतर तालमेल बनेगा।

वृष:
  जीवन के प्रति आपका सकारात्मक रवैया आपको हर परिस्थिति में खुश रहने का तरीका बताएगा। आपका रहन-सहन तथा बोलचाल का तरीका लोगों को आपकी तरफ आकर्षित रखेगा। घर में कोई शुभ मांगलिक कार्य संपन्न करने जैसी योजना बनेगी। अचानक बड़ा खर्चा आएगा। अपने बजट का ध्यान रखें। किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार के साथ कुछ कलह की स्थिति बन सकती है। दूसरों की ईगो और गुस्से के सामने अपनी ऊर्जा नष्ट ना करें। तथा शांत चित्त बने रहे। कुछ समय एकांत में रहने या आत्ममनन करने से मानसिक शांति मिलेगी। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से व्यवसाय में अभी जैसा चल रहा है उसी में ही ध्यान केंद्रित रखें। क्योंकि अभी कोई भी अहम निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल नहीं है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज भी ऑफिस का काम घर से करना पड़ सकता है। अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार व जीवन साथी के साथ भी अवश्य व्यतीत करें। युवाओं की प्रेम संबंध और अधिक गंभीर तथा मजबूत होंगे। अपने खुद के प्रति लापरवाही और आलस करना स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित ही बना कर रखना जरूरी है।

मिथुन:
  संतान के भविष्य को लेकर जो आपके जो प्लान चल रहे थे, आज उससे संबंधित शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। पारिवारिक रखरखाव तथा सुधार संबंधी कार्यों में भी आपसी वार्तालाप से कोई निर्णय हो जाएगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपका बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना आपके मान-सम्मान को भी बढ़ाएगा। कोई भी निर्णय भावुकता और जल्दबाजी में लेने की बजाय प्रैक्टिकल रहे। इस समय अपने व्यक्तिगत संबंधित किसी भी तरह का रिस्क लेने से परहेज करें। क्योंकि आपका नुकसान हो सकता है और इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ सकता है। कार्यस्थल पर जाने का मौका नहीं मिलेगा, परंतु आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन भी करेंगे। ऑफिशियल पार्टियों के साथ फोन पर मीटिंग आदि के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। नौकरीपेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को अधिक सावधानी से करें। जीवनसाथी का सहयोग आपके हर मामले में प्राप्त होता दिख रहा है। प्रेम संबंधों में भी और अधिक मधुरता आएगी। अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना आपको शारीरिक और मानसिक रूप से ऊर्जावान बनाकर रखेगा। वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरूरी है।

कर्क:
  वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों के साथ नई योजना पर गंभीरता से विचार-विमर्श होगा और उचित निष्कर्ष भी निकलेंगे। आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल द्वारा किसी विशेष लक्ष्य को हासिल करने में समर्थ रहेंगे। विद्यार्थियों की अपनी पढ़ाई को लेकर चल रही कोई समस्या भी दूर होगी। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल भी रहेंगी। इस समय अगर किसी से उधार लेने का सोच रहे हैं, तो पहले एक बार पुनः सोच-विचार कर ले या किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। साथ ही अपने बहुमूल्य वस्तुओं की संभाल अच्छी तरह करें। कारोबारी मामलों में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, लेकिन इस समय तनाव लेने की अपेक्षा धैर्य और शांति से समाधान ढूंढे। पार्टनरशिप को लेकर कुछ नई योजनाएं बन सकती‌ हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि उच्चाधिकारियों के साथ संबंधों में तनाव ना आए। पारिवारिक मामलों में ज्यादा दखलअंदाजी ना करें। इससे संबद्ध खुशनुमा बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका संबंध मधुर बनाए रखने के लिए एक दूसरे के लिए समय जरूर निकालें। बदन दर्द तथा कमजोरी महसूस हो सकती हैं। बदलते मौसम से अपना बचाव करें।

सिंह:
  पिछले कुछ दिनों से चल रहे अत्यधिक व्यस्तता से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने रुचि पूर्ण कार्यों में लगाए, इससे मानसिक सुकून मिलेगा। फोन कॉल के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है। विद्यार्थियों को शिक्षा व करियर से संबंधित समस्याओं का हल मिलने से राहत मिलेगी। दिन के उत्तरार्ध में कुछ प्रतिकूलता भी रहेगी। आज पड़ोसी के साथ किसी लेकर बहस हो सकती हैं। इसलिए अत्यधिक क्रोध करने से बचें। तथा व्यर्थ की गतिविधियों से खुद को दूर ही रखना बेहतर है। कार्यस्थल पर व्यवस्था तो ठीक रहेगी, लेकिन त्योहार की वजह से काम पूरे होने में रुकावट आ सकती है। इस समय तनाव लेने की अपेक्षा धैर्य बनाकर रखना ज्यादा उचित रहेगा। युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों को इस कंपटीशन के माहौल में अत्यधिक मेहनत की जरूरत है। घर में सुख-शांति रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग तथा सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। प्रेम संबंधों में किसी नकारात्मक बात की वजह से दूरियां आ सकती हैं। अपनी अस्त-व्यस्त दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित करें। माइग्रेन, सिर दर्द की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती हैं।

कन्या:
  अपनी योग्यता और काबिलियत द्वारा आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहेंगे। प्रतिष्ठित लोगों से मिलना जुलना आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा तथा खास अनुभव भी मिलेंगे। इस समय भाग्य आपको हर परिस्थिति का सामना करने की क्षमता दे रहा है। रिश्तों को सहेज कर रखें। इस समय नजदीकी संबंधियों के साथ गलतफहमियों की वजह से कुछ दूरियां आने जैसी परिस्थितियां बन रही हैं। सुकून पाने के लिए कुछ समय परिवार और बच्चों के साथ समय व्यतीत करना और आपसी विचार-विमर्श करना उचित रहेगा। व्यवसाय से संबंधित संपर्कों को मजबूत करें तथा मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। इस समय भविष्य संबंधी किसी भी योजना पर निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। कुछ दिनों तक मंदी जैसा माहौल भी रह सकता है। जीवनसाथी के स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रह सकता है, उनसे तालमेल बनाकर रखना उन्हें संबल देगा। अविवाहित लोगो के लिए अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है। अत्यधिक थकान का असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है। काम के साथ-साथ उचित आराम भी लेना जरूरी है।

तुला:
  घर तथा बाहर दोनों जगह की छोटी-मोटी बातों को नजर अंदाज करने से आप तनाव की स्थिति से बचेंगे। क्योंकि आपके मन में जो भी सपने या कल्पनाएं हैं, उन्हें साकार करने के लिए उपयुक्त समय है। पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से आपको आशीर्वाद स्वरुप कोई उपहार मिल सकता है। ध्यान रखें कि रुपए पैसे संबंधी लेनदेन को लेकर किसी के साथ वाद-विवाद तथा लड़ाई-झगड़े होने की आशंका है। विपरीत परिस्थितियों को आप काबू पाने में सक्षम भी रहेंगे। महिलाओं के लिए पारिवारिक तथा व्यक्तिगत तालमेल बनाए रखना चुनौती रहेगी। व्यवसाय में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होने की उम्मीद है। इसलिए पूरी मेहनत के साथ प्रयासरत रहे। परंतु अपने प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहने की भी जरूरत है। इस दौरान किसी के साथ भी झूठे आरोप या छींटाकशी करने से बचें, अन्यथा इससे आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। घर में व्यवस्थित माहौल रहने से मन में चैन तथा सुकून मिलेगा। परंतु विवाहितों का विपरीत लिंगी लोगों से मेलजोल मानहानि दे सकता है। हेल्थ से संबंधित कुछ ना कुछ दिक्कतें रहेगी। अपना नियमित जांच कराएं, तथा आलस्य छोड़कर दवाइयों को भी नियमित रूप से लेते रहें।

वृश्चिक:
  किसी मित्र अथवा रिश्तेदार के साथ चल रही गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास सार्थक रहेगा और संबंधों में पुनः मधुरता आएगी। अगर कोई व्यक्तिगत समस्या चल रही है तो आज उससे राहत भी मिल जाएगी। धार्मिक तथा अध्यात्मिक क्रियाकलापों में कुछ समय व्यतीत करने से मानसिक सुकून मिलेगा। कुछ लोग आपके कार्यों की नकल कर सकते हैं इसलिए अपनी कार्यप्रणाली और योजनाओं की किसी के समक्ष भी चर्चा ना करें। यह समय किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने में आलस या सोच-विचार की बजाय तुरंत एक्शन लेने का है। इससे आपकी कार्य क्षमता भी निखरेगी। व्यावसायिक दृष्टि से परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। सिर्फ सही समय पर सही निर्णय लेने की जरूरत है। रुके हुए कार्य में भी गति आएगी। कमीशन संबंधी व्यवसाय में मुनाफा दायक स्थिति रहेगी। ऑफिशियल मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है। पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया घर की सुख-शांति व अनुशासन बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। मधुमेह तथा ब्लड प्रेशर की समस्या से प्रभावित लोग लापरवाही बिल्कुल ना करें। तथा अपनी जांच करते रहे। नियमित व्यायाम आदि करें।

धनु:
  आज आपका समय अपनी कार्यप्रणाली में परिवर्तन लाने हेतु योजनाओं में व्यतीत होगा। जिससे आपके कार्य क्षमता और अधिक सशक्त होगी और उचित परिणाम हासिल होंगे। विद्यार्थी तथा युवा टाइम मैनेजमेंट को बेहतर बनाने से कई तरह की मुश्किलों से बच जाएंगे। किसी भी तरह के वाद-विवाद अथवा बहस की स्थिति में अपनी हदों को पर ना करें वरना मान-सम्मान पर भी बात आ सकती हैं। प्रॉपर्टी अथवा लेनदेन संबंधी कार्यों को भी स्थगित रखना ही बेहतर होगा। कभी-कभी आपका विचलित स्वभाव आपके लिए ही परेशानियां उत्पन्न कर देता है। व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर धन निवेश करना पड़ सकता है, जो कि भविष्य में फायदेमंद ही साबित होगा। कार्य की प्रगति के कुछ महत्वपूर्ण अवसर भी मिलेंगे। पेंडिंग पड़े कार्यों को पूरा करने में किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद लेनी पड़ेगी। लव पार्टनर हो या परिजन, आपसी सामंजस्य तो बनाकर रखना ही होगा। संबंधों में गलतफहमियां ना उत्पन्न होने दें। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु कभी-कभी किसी प्रकार की लापरवाही नुकसान दायक हो सकती है।

मकर:
  आज दिन का अधिकतम समय पारिवारिक गतिविधियों में व्यतीत हो जाएगा और ऐसा करके आपको खुशी ही मिलेगी। युवाओं की पढ़ाई संबंधी समस्या दूर होगी, सिर्फ उन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। कोई रुका हुआ आय का साधन भी पुनः शुरू होगा। ध्यान रखें कि किसी खरीदारी के सिलसिले में धोखा हो सकता है या कुछ अनावश्यक चीजों पर भी आप खर्चा कर देंगे। युवा लोग आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें, इसकी वजह से आपके कोई महत्वपूर्ण काम छूट भी सकते हैं। त्योहार के बावजूद कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर अधिक ध्यान दें। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से आपकी मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। स्टाफ तथा कर्मचारियों का भी उचित सहयोग बना रहेगा। कोई ऑफिशियल यात्रा का भी प्लान बन सकता है। परिवार जनों के साथ भरपूर समय व्यतीत करने से आपसी तालमेल में मधुरता बढ़ेगी। किसी नजदीकी मित्र से भी मुलाकात हो सकती हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपकी उचित दिनचर्या तथा खान-पान आपको स्वस्थ और ऊर्जावान बनाकर रखेंगे।

कुंभ:
  पिछले कुछ समय से चल रही समस्या दूर होगी और आप कुछ नया करने पर भी विचार करेंगे। फाइनेंस से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए भी आज का दिन बहुत ही उत्तम है। आपकी मानसिक और शारीरिक थकान दूर होगी। और एक नई ऊर्जा का प्रभाव अपने अंदर महसूस करेंगे। कोई भी नया काम करने से पहले उस पर दोबारा विचार अवश्य करे। कभी-कभी आपका अनुशासित व्यवहार अन्य लोगों के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर देता है। इसलिए समय अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। खर्चो पर काबू रखें। कारोबार में अपनी योजनाओं तथा गतिविधियों को कार्य देने के लिए समय अनुकूल है। नए कार्य की भी शुरुआत होगी। पार्टनरशिप करने का भी अनुकूल समय है। सरकारी नौकरी पेशा लोग अपने बॉस तथा ऑफिसर के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी और आपसी प्रेम प्यार बना रहेगा। विपरीत लिंगी मित्रों से दूरी बनाकर रखना उचित रहेगा। ज्यादा मेहनत करने की वजह से सर्वाइकल तथा कंधों में दर्द उठ सकता है। कुछ समय व्यायाम और आराम में भी व्यतीत करना आवश्यक है।

मीन:
  आज किसी अनुभवी के मार्गदर्शन से प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई रुका हुआ कार्य संपन्न हो जाएगा। कुछ खास लोगों के साथ में मुलाकात होगी तथा विशेष मुद्दों पर वार्तालाप भी होगा, जो कि सकारात्मक रहेगा। शाम को परिवार के साथ कोई मनोरंजन प्रोग्राम भी बन सकता है। आवश्यक खर्चों को ही प्राथमिकता दें तथा अपने बजट को संतुलित रखें। अति आत्मविश्वास और ईगो आ जाने से आपके कुछ काम बिगड़ सकते हैं। युवा वर्ग अपने भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान देने से सफलता हासिल कर सकते हैं। भाई-बहनों के साथ तालमेल बनाकर रखें। व्यावसायिक गतिविधियों में और अधिक प्रचार-प्रसार की जरूरत है। इससे कार्यप्रणाली में गति आएगी तथा नए संपर्क भी स्थापित होंगे। फाइनेंस संबंधी मामलों में किसी भी तरह का समझौता ना करें। किसी भी क्लाइंट अथवा कस्टमर के साथ पर तर्क-वितर्क करना आपको मुसीबत में डालेगा। पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में बहुत अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। जीवनसाथी के सेहत को लेकर भी मन चिंतित रह सकता है। परेशानियों की वजह से मानसिक तनाव और ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती है। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!