खुलासा: पुलिस ने किया वाहन चोरी मामले खुलासा, चुराए गए छोटा हाथी समेत आरोपी गिरफ्तार

खुलासा: पुलिस ने किया वाहन चोरी मामले खुलासा, चुराए गए छोटा हाथी समेत आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

 

विकासनगर। मंडी से आढ़ती का छोटा हाथी वाहन को चोरी करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वाहन भी बरामद कर लिया गया। आरोपी वाहन को बेचने के फिराक में था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि 11 मार्च को आढ़ती राशिद पुत्र शहीद अहमद निवासी मुस्लिम कॉलोनी कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून ने तहरीर दी थी। बताया कि नौ मार्च को उन्होंने अपना वाहन छोटा हाथी मंडी विकासनगर में खड़ा किया था। अगले दिन जब वह सुबह मंडी वापस आया तो उनका वाहन वहां नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घटना के खुलासे के लिए एसएसआई विकासनगर सतेंद्र भाटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज निकालने के बाद मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अलावा पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद पुलिस ने जैन चाय बागान हरबर्टपुर के पास से छोटा हाथी वाहन को बरामद कर लिया। इसके बाद चोरी करने वाले आरोपी आशिक पुत्र सलीम निवासी भागूवाला थाना मिर्जापुर सहारनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वाहन उसने मंडी विकासनगर से चोरी किया था। चोरी करने के बाद उसने वाहन को विकासनगर में ही जंगल में छिपा दिया था और अपने घर चला गया था। वह वाहन को बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:   शिकंजा: दुकान में चोरी करने के बाद लगा दी आग, आरोपी चुराए गए माल समेत गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!