हालात: कहीं हो रही है पानी की बर्बादी, कहीं पेयजल संकट से जूझ रही है इंसानी आबादी

हालात: कहीं हो रही है पानी की बर्बादी, कहीं पेयजल संकट से जूझ रही है इंसानी आबादी
Spread the love
भाजपा नेता गुसाईं ने स्थिति न सुधरने पर  दी है धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
 देहरादून। भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने अनियमित पेयजल आपूर्ति में शीघ्र  ही सुधार न होने पर गढ़वाल जल संस्थान के मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। गुसाईं का आरोप है कि रायपुर व डोईवाला विधानसभा के कई क्षेत्रों में वर्तमान समय में सर्दियों का मौसम होने के बावजूद लोगों को हर रोज पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।
गुसाईं ने इसका कारण जल संस्थान के फेलियर मैनेजमेंट को माना है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी का सभी क्षेत्रों में प्रोपर डिस्ट्रीब्यूशन नहीं है। कहीं 8-10 घंटे पानी आता है तो कहीं तीसरे दिन, जबकि कई जगह सड़कों पर 24 घंटे पानी बहकर नालियों में मिल रहा है। इससे जहां एक ओर पेयजल की दिक्कत हो रही है वहीं दूसरी ओर सड़क पर पानी के कटाव के कारण गड्ढे बन रहे हैं जो कि दुर्घटना का कारण भी बनते हैं।
उन्होंने बताया कि सड़क पर गड्ढे होने के कारण आये दिन की दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और कई बार दुपहिया वाहन दुर्घटना होते होते बचे हैं।
गुसाईं ने विभाग से अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि उनकी अपील को हल्के में लेने की स्थिति में विभाग के मुख्यालय में धरना दिया जायेगा।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!