जनहित: नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

जनहित: नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली
Spread the love

 

देहरादून। सृजन विकास सांस्कृतिक एवं विकास समिति की ओर से रविवार को वाणी विहार, शान्ति विहार,भगत सिंह कालोनी समेत आसपास के क्षेत्रों में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों और छात्र छात्राओं ने क्षेत्रवासियों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष भगवन्त सिंह पयाल, मन्त्री देवेन्द्र पंवार, एसएस ध्यानी, अनिता रावत, सावित्री उनियाल, रविन्द्र नौडियाल, अनिल घन्सोला, केशर सिंह रावत, प्रेमा यादव,तनीशा, सोनू आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:   लापरवाही: सीवर व पेयजल लाइन बिछाने को जगह-जगह तोड़ी पेयजल लाइन, पानी की किल्लत शुरू

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!