मौसम: जल्द करवट बदलेगा मौसम, 29 जून को भारी बारिश की आशंका

मौसम: जल्द करवट बदलेगा मौसम, 29 जून को भारी बारिश की आशंका
Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है। मौसम विभाग ने 29 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं में दिखाई देगा।
प्रदेश में जून माह की समाप्ति के साथ ही तेज बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 29 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। 29 जून के लिए जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उनमें देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं। इस महीने के अंत तक होने वाली बारिश का ज्यादा असर कुमाऊं रीजन पर दिखाई देगा. मौसम विभाग ने कुमाऊं के अधिकतर जिलों में 29 जून को तेज बारिश होने की भविष्यवाणी की है। हालांकि इसमें कुछ जिन्हें गढ़वाल के भी हैं। वहीं ऑरेंज अलर्ट जारी होते ही अब आपदा प्रबंधन विभाग को भी इसके मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:   हादसा: शारदा नदी के तेज़ बहाव में डूब गया स्नान करने उतरा युवक, तलाश जारी

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!