शिकंजा: चोरी की आठ बाइकों के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
हरिद्वार। जनपद के लक्सर इलाके में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों के े पास से चोरी की आठ बाइकें बरामद हुई है। जिन्हें पुलिस कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र में लोग बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान थे। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा है। दोनों शातिरों को तलाशी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जबकि, उनकी निशानदेही पर एक खंडहरनुमा जगह से चोरी की आठ बाइकें भी बरामद की है। आरोपियों की आपराधिक खंगालने पर उनके खिलाफ पहले ही कई मुकदमे दर्ज पाए गए हैं।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि लक्सर पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान मुराद और अमित को पकड़ा है। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी करने की बात कबूली है। उन्होंने बताया कि चोरी की बाइकें लक्सर रेलवे स्टेशन के पीछे बने एक खंडहरनुमा स्थान पर छिपाकर रखते थे। जिसके बाद उसे बेचने का काम करते थे। वहीं, पुलिस की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर खंडहर से 8 चोरी की बाइक बरामद की है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मुख्य आरोपी मुराद पर इससे पहले 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें चोरी और मारपीट के मामले शामिल हैं. वहीं, दूसरा आरोपी अमित भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, जिस पर 7 मुकदमे दर्ज पाए गए। दोनों आरोपी मौका मिलते ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। फिर उन्हें सुनसान स्थानों पर छिपाकर सस्ते दामों में बेच देते थे। आरोपी नशे के आदी भी बताए जा रहे हैं।

