सबक: हुड़दंगियों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मुकदमा दर्ज कर भेज दिया हवालात
देहरादून। सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करने वाले युवकों को पुलिस ने कानून का पाठ सिखाते हुए गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यहां थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति हिम पैलेस होटल के पास आपस में झगड़ा कर रहे हैं, जिसमें कुछ व्यक्तियों को चोटें आई है। उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा मौके पर झगड़ा कर रहे 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाहनों में हुई आपसी टक्कर को लेकर दोनों पक्षों के बीच मौके पर विवाद हुआ था तथा दोनों पक्षों के बीच पूर्व से किसी रंजिश का होना प्रकाश में नहीं आया है।

