संदेहास्पद: घर से काम पर निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
रुद्रपुर । घर से रुद्रपुर फैक्ट्री में काम के लिए निकला 28 वर्षीय युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। स्वजन उसकी सकुशल बरामदगी को लेकर बेहद चिंतित हैं और पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ग्राम चकरपुर निवासी संतोष शर्मा पत्नी स्व.ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका 28 वर्षीय बेटा सौरभ शर्मा रविवार को अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह काम करने के लिए रुद्रपुर जा रहा है। वह जींस, सफेद टी-शर्ट और काली जैकेट पहनकर निकला था।
रात तक जब उसे फोन किया तो मोबाइल बंद आ रहा था, जिसके चलते जब कंपनी में फोन किया तो जवाब मिला कि वह आज काम पर नहीं आया है। इसके बाद स्वजन ने रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

