आयोजन: बाल अधिकार को लेकर हुई गोष्ठी; जागरूकता पर दिया गया जोर

आयोजन: बाल अधिकार को लेकर हुई गोष्ठी; जागरूकता पर दिया गया जोर
Spread the love

नई टिहरी। बादशाहीथौल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बाल अधिकार को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में डीएम नितिका खण्डेलवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। गोष्ठी में डीएम ने कहा कि बाल अधिकार गोष्ठी का उद्देश्य समाज में ऐसा सकारात्मक वातावरण बनाना है, जहां हर बच्चा निर्भय होकर आगे बढ़ सकें, सीख सकें और अपनी क्षमता को पूरी तरह विकसित कर सकें। बच्चों को शरीरिक एवं भौतिक रूप से सशक्त बनाने एवं मिथ जानकारी से बचाने के लिए जागरूक किया जाना आवश्यक है। शुगर बोर्ड के तहत सभी स्कूलों में बच्चों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी देने को कहा गया। बृजेश ने पिछले छह माह में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के किये गये महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 हजार मामलों का निराकरण तथा 23 सौ को तस्करी जैसे गंभीर स्थितियों से बचाया गया है। सभी राज्यों में राज्य एवं जिला स्तर पर गोष्ठियां, दौरे व औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं। शुगर बोर्ड 14 राज्यों के 6 लाख से अधिक स्कूल जुड़ चुका है, जो बच्चों को अत्यधिक चीनी के सेवन के खतरों के बारे में शिक्षित कर रहा है। इस मौके पर चाइल्ड साइकोलाजिस्ट डा निशान्त इकबाल ने स्कूलों में बुलिंग और साइबर बुलिंग-पहचान, रोकथाम और प्रतिक्रिया तंत्र तथा डा रंजिता जौहरी ने स्कूलों में सुरक्षित वातावरण, टीचर, बच्चों एवं अभिभावकों के बीच सांमजस्य, वक्ता ममता रौथाण ने न्याधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा सामने रखी। सचिव जिला विधिक सेवा आलोक राम त्रिपाठी, केन्द्र प्रशासक वन स्टाप सेन्टर रश्मि बिष्ट, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट आफिन मतिन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:   आक्रोश: बरसाती नाले पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में भारी रोष, प्रदर्शन करके जताया विरोध

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!