दबंगई: बच्चे से सिगरेट मंगाने पर ऐतराज़ जताया तो मां-बेटे से कर दी मारपीट, दो भाइयों पर मुकदमा
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक महिला और उसके नाबालिग बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। तहरीर पर पुलिस ने दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया है। गणेश गार्डन निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर उसका बेटा चाउमीन लेने महावीर दुकान पर गया था। देर होने पर वह खुद उसे देखने पहुंची। दुकान पर मौजूद अमित भगत ने बताया कि लड़का उसके भाई सुमित भगत के साथ गया है। कुछ देर बाद जब बेटा लौटा तो उसके हाथ में सिगरेट की कई डिब्बियां थीं। इस पर महिला ने बेटे को टोका और अमित व सुमित से पूछा कि बच्चे से ऐसा सामान क्यों मंगवाया। आरोप है कि इस पर दोनों भाई आक्रामक हो गए और गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे। विरोध करने पर उन्होंने महिला और उसके बेटे के साथ लात-घूसों से मारपीट की। महिला का कहना है कि जब उसने 112 पर कॉल करने की कोशिश की तो सुमित की पत्नी ने उसका फोन छीनने की कोशिश की। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

