कामयाबी: फैक्टरी से चुराए गए सामान की बरामदगी, पूर्व कर्मचारी समेत तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। कम्पनी में ही कार्य के दौरान एल्यूमीनियम की सिल्ली चुराने वाले एक शातिर को पुलिस ने उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी एल्यूमीनियम की सिल्ली बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज चंद्रपाल सैनी पुत्र सुरेन्द्र सैनी, निवासी शिव गंगा एन्क्लेव सिडकुल हरिद्वार, हाल एच.आर. मैनेजर ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्लाट न.-138। लकेशरी इंडस्ट्रीज एरिया द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि 30 अक्टूबर को कम्पनी में कार्यरत संदीप पुत्र रमेश निवासी ग्राम मुंडीखेड़ी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उ.प्र. द्वारा ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राईवेट लमिटेड कम्पनी से 25 किलोग्राम की एल्युमीनियम की सिल्ली चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना में आरोपी के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे। इस पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात एक सूचना के बाद संदीप पुत्र रमेश नि. ग्राम मुंडीखेडी थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उ.प्र. हाल ग्राम खुब्बनपुर भगवानपुर, अक्षय कुमार पुत्र श्याम सिंह नि. ग्राम बुन्दूगढ़ थाना ननौता जनपद सहारनपुर उ.प्र. हाल ग्राम खुब्बनपुर भगवानपुर व रवि यादव पुत्र राम सरन यादव नि. ग्राम विशरौली थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उ.प्र. हाल ग्राम चौली अड्डा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को चोरी की गई एल्युमीनियम की सिल्ली/छड के साथ पकडा गया। पूछताछ में उन्होने बताया कि हम तीनों ओक्सो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में मौडलिंग मशीन चलाते है तथा दिनांक 30 अक्टूबर को अक्षय और रवि यादव ने कम्पनी की टिन की दिवार में छेद करके इन एल्युमीनियम छड़ों को बाहर निकालकर पानी में फेंक दिया जिसे बाद में मेरे द्वारा पानी से इन एल्युमीनियम छड़ों को निकाल कर झाड़ियों में छिपा दिया था। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

