खुलासा: महिला की मदद से प्रेमी ने ही मार डाला था सीमा खातून को, हाईवे किनारे मिला था मृतका का अधजला शव 

खुलासा: महिला की मदद से प्रेमी ने ही मार डाला था सीमा खातून को, हाईवे किनारे मिला था मृतका का अधजला शव 
Spread the love

 

पुलिस ने काशीपुर निवासी दोनों आरोपियों को किया गिरफ़्तार 

हरिद्वार। उधमसिंहनगर जनपद के काशीपुर निवासी प्रेमी ने युवती की हत्या की थी। काशीपुर से हरिद्वार लाकर शव जलाया था। पुलिस ने प्रेमी और एक महिला को गिरफ्तार कर गुत्थी सुलझाई। एक सप्ताह पहले श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे एक खेत में युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज और मुखबिर की मदद से काशीपुर निवासी सलमान और एक महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि सलमान अपनी प्रेमिका सीमा खातून से पीछा छुड़ाकर कहीं और शादी करना चाहता था। लेकिन सीमा उसके साथ शादी करने की जिद कर रही थी। जबकि काशीपुर की एक महिला को शक था कि सलमान की प्रेमिका ने उसके बेटे को जेल भिजवाया है।
सलमान और महिला ने मिलकर सीमा की हत्या की साजिश रची। काशीपुर में ट्रक के अंदर गला घोटकर हत्या करने के बाद दोनों उसका शव हरिद्वार लेकर पहुंचे। यहां श्यामपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे एक खेत में शव को डीजल डालकर जला दिया गया। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा और एसपी सिटी पंकज गैरोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया।  पुलिस ने शव जलाने में इस्तेमाल डीजल जरीकेन और ट्रक को भी बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें:   हादसा: गोबर लेकर जा रहा लोडर बेकाबू होकर खाई में जा गिरा, हैल्पर की दर्दनाक मौत, चालक घायल

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!