एनकाउंटर : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 4 गैंगस्टर ढेर, मृतकों में तीन बिहार के मोस्ट वांटेड

एनकाउंटर : पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 4 गैंगस्टर ढेर, मृतकों में तीन बिहार के मोस्ट वांटेड
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस को एक संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार देर रात रोहिणी इलाके में हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने चार खूंखार गैंगस्टरों को मार गिराया। मारे गए बदमाशों में तीन बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ देर रात करीब 2:20 बजे बहादुर शाह मार्ग पर हुई। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम को इन बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम ने इन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
चारों घायल बदमाशों को तुरंत रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है। इनमें से रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे और इन पर कई संगीन मामले दर्ज थे। चौथा बदमाश अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का निवासी था। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:   हादसा: गोबर लेकर जा रहा लोडर बेकाबू होकर खाई में जा गिरा, हैल्पर की दर्दनाक मौत, चालक घायल

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!