ख़तरनाक: भालू के हमले में नेपाली मूल की महिला घायल, इलाके में दहशत

ख़तरनाक: भालू के हमले में नेपाली मूल की महिला घायल, इलाके में दहशत
Spread the love

चमोली। भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में चल रहा है। नेपाल मूल की रहने वाली एकमाया जैसी उम्र 40 वर्ष पत्नी भीम प्रसाद जैसी रविग्राम आश्रम पद्धति स्कूल के निकट से गुजरने वाले रास्ते से सड़क की ओर आ रही थी। इसी दौरान घात लगाए भालू ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर आशीष गुसांई ने बताया कि महिला की दाईं आंख के ऊपर माथे पर भालू के पंजों के गहरे निशान हैं तो वहीं सिर पर भी गहरी चोटें आई हैं। बताया कि भालू ने महिला के कमर पर भी अपने पंजे से हमला कर रखा है, लेकिन महिला की स्थिति नियंत्रण में है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रेंज अधिकारी गौरव नेगी महिला को देखने चिकित्सालय पहुंचे रेंज अधिकारी नेगी ने बताया कि महिला को इलाज के लिए नियम अनुसार अग्रिम धनराशि दी जा रही है और कार्यवाही पूरी होने पर जो भी राशि जारी होती है वह महिला को दी जाएगी। बताया कि नगर में वन विभाग की गश्ती दल की संख्या बढ़ाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:   खौफ़: थलीसैंण में सक्रिय भालू का आतंक बरकरार, पकड़ नहीं पा रहा है वन विभाग

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!