राहत: मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम के निर्देश पर आपदा प्रभावित परिवारों को बांटी गई आर्थिक सहायता

राहत: मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में डीएम के निर्देश पर आपदा प्रभावित परिवारों को बांटी गई आर्थिक सहायता
Spread the love

देहरादून। जिले के आपदा प्रभावित ग्राम फुलैत में 16 प्रभावितों को अहेतुक सहायता  कुल 80 हजार रुपए, 02 भवन सहित गोशाला के 6हजार रुपए,03 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के 360000रुपए, 5 फसल क्षति के 11हजार रुपए,13 फसल क्षति एवं भूमि कटान के 91हजार रुपए दिए गए।
ग्राम छमरोली में 10 प्रभावितों को 50हजार की अहेतुक सहायता,15 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त 97500 रुपए,3भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त 360000रुपए,फसल एवं भूमि कटान के 140000 हजार रुपए तथा ग्राम चामासरी में 14 प्रभावितों को 70000 रुपए की अहैतुक सहायता प्रदान की गई।
इस प्रकार ग्राम फुलैत में कुल 39 प्रभावितों को 548000 रुपए की सहायता दी गई। ग्राम छमरोली में 48 प्रभावितों को 647500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ग्राम छमरौली एवं ग्राम फुलैत का सर्वे  जारी है जो आज पूर्ण कर लिया जाएगा

ये भी पढ़ें:   पठन-पाठन: पढ़ाई के दौरान नहीं लगेगी झपकी, बच्चों के दिनचर्या में शामिल करें ये आदतें

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!