शिकंजा: नशीले इंजेक्शन व सीरिंज समेत नशा तस्कर गिरफ्तार, पहले भी पकड़ा गया आरोपी

शिकंजा: नशीले इंजेक्शन व सीरिंज समेत नशा तस्कर गिरफ्तार, पहले भी पकड़ा गया आरोपी
Spread the love

रुड़की। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशीले इंजेक्शन और सीरिंज बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। देर शाम मंगलौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए नशीले इंजेक्शनों का अवैध व्यापार कर रहा था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 16 नशीले इंजेक्शन और 19 सीरिंज बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आमिर निवासी मोहल्ला किला मंगलौर बताया है। जांच में सामने आया कि आमिर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:   कातिल इश्क: जिस प्रेमी के लिए पति को छोड़कर बिहार से सूरत पहुंची, उसी ने मार कर गाड़ दिया गड्ढे में

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!