ऑपरेशन कालनेमि: मदरसे के नाम पर चंदा बसूली करने वाला फर्जी मौलाना व सात ढोंगी बाबा गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि: मदरसे के नाम पर चंदा बसूली करने वाला फर्जी मौलाना व सात ढोंगी बाबा गिरफ्तार
Spread the love

देहरादून। दून पुलिस ने एक फर्जी मौलाना मो. याकूब समेत आठ ढोंगियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपित मो. याकूब लोगों के बीच भ्रम फैलाकर और उनको डराकर मदरसे के नाम पर चंदा वसूलता था। लोगों से मांगे गए चंदे की रकम को खुद डकार जाता था। जबकि साधुओं का भेष रखकर ठगी करने वाले सात ढोंगियों को भी पौड़ी पुलिस ने दबोचा है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में ढोंगियों को चिह्नित करें, जो आमजन को भ्रमित कर उनके साथ ठगी करते हैं। बुधवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से साधु-संतों के भेष में घूम रहे सात ढोंगियों और एक फर्जी मौलाना को गिरफ्तार किया।
उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों द्वारा संदिग्ध और भ्रामक गतिविधियों में लिप्त तथाकथित बाबाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने पौड़ी गढ़वाल जिले में सात फर्जी साधु भेषधारी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच को थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र से और दो को कोतवाली कोटद्वार क्षेत्र से पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने कुरड़ीखेड़ा थाना बिहारी गढ़ निवासी मो. याकूब, रानीगंज मखना जनपद पीलीभीत निवासी भिखारी लाल, लेबर कालोनी जनपद फिरोजाबाद (उप्र) निवासी कुलदीप शर्मा, खेरगढ़ फिरोजाबाद हजारी लाल, धनोआ मधुबनी बिहार निवासी सरयुग यादव, बालू मास जिला रांची झारखंड निवासी बलदेव, रोशनाबाद हरिद्वार निवासी बबली, त्रिवेणीघाट ऋषिकेश निवासी वर्षराम गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें:   दुखद : भालू के हमले से बचने के चक्कर में पहाड़ी गिरकर महिला की मौत

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!