समस्या: जंगली जानवरों से परेशान हैं भाबर क्षेत्र के किसान, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने जताई चिंता

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र में हाथियों व अन्य जंगली जानवरों द्वारा किसानों की फसलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने चिंता जताई है। इस संबध में उन्होंने वन मंत्री सुबोध उनियाल से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मंत्री ने पूर्व मंत्री को इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद रावत ने बताया कि इस संबध में पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार के वन मंत्री सुबोध उनियाल से वार्ता करते हुए उन्हें अवगत कराया कि भाबर क्षेत्र के सिगड्डी, झंडीचौड़, खूनीबड़, नंदपुर, कलालघाटी और शिवपुर आदि इलाकों में वर्तमान में हाथी और अन्य जंगली जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने वन मंत्री को अवगत कराया कि जब 2002 में उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला था, तो उन्होंने जंगली जानवर प्रभावित क्षेत्र को सोलर फेंसिंग से आच्छादित कराया था। इस प्रयास से इन इलाकों में जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने में सफलता मिली थी।