शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे

शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे
Spread the love

आज का राशिफल: गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

मेष –  
आज दिन ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर व्यतीत होगा। आप अपनी प्रभावशाली तथा मधुर वाणी द्वारा अपना कार्य निकालने में सक्षम रहेंगे। युवाओं को अपनी आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में किए गए प्रयास का उचित परिणाम मिलेगा। व्यस्तता के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। किसी से भी बातचीत करते समय अनुचित भाषा का प्रयोग ना करें। पड़ोसियों के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद में ना पड़ें। समय अनुसार खुद में भी बदलाव लाना जरूरी है।  व्यावसायिक गतिविधियां मन मुताबिक तरीके से चलती रहेंगी। लेनदेन में गलतियां हो सकती हैं। सावधान रहें। आपको अपने संपर्क सूत्रों और मार्केटिंग से अच्छे ऑर्डर मिलेंगे। व्यावसायिक स्थल पर आपका मान-सम्मान और रुतबा बना रहेगा।
 वैवाहिक संबंधों में कुछ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। अपने ईगो और गुस्से पर काबू रखें, वरना इसका नकारात्मक प्रभाव आपके घर की व्यवस्था पर भी पड़ सकता है। पेट खराब होने की वजह से मुंह में छाले आदि की समस्या परेशान करेगी। खुद के लिए भी कुछ समय जरूर निकालें। संतुलित खानपान रखें।
वृष –  
किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद और शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। अपने रुचि पूर्ण कार्यों को करने से आपको मानसिक सुकून मिलेगा। आप अपनी चतुराई और व्यवहारकुशलता द्वारा किसी समस्या का भी हल निकालने में सक्षम रहेंगे। बातचीत करते समय सावधान रहें क्योंकि जाने अनजाने में आप कोई महत्वपूर्ण बात सार्वजनिक भी कर सकते हैं। शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालने का प्रयास करें। ज्यादा गुस्सा और आवेश में आना उचित नहीं है। समय अनुसार अपने व्यवहार में भी लचीलापन लाएं। मीडिया तथा ऑनलाइन गतिविधियों को समझने और सीखने से आप अपनी कार्य प्रणाली में बेहतरीन परिवर्तन ला सकते हैं। प्रॉपर्टी या कमीशन संबंधी बिजनेस में फायदेमंद स्थिति रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को काम की अधिकता की वजह से तनाव बना रहेगा। जीवनसाथी का घर-परिवार के प्रति पूर्ण सहयोग और समर्पण की भावना रहेगी। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें। काफी समय से व्यस्त रहने की वजह से आज कुछ आलस और सुस्ती हावी रहेगी। अपनी ब्लड प्रेशर संबंधी नियमित जांच अवश्य करवाते रहें।
मिथुन –
कोई पेमेंट रुकी हुई है या उधार दी हुई है, तो आज उसकी वापसी हो सकती है। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से सकारात्मक बने रहने के लिए आप लोगों के साथ बातचीत के माध्यम से संपर्क में रहेंगे। आपको नई-नई जानकारियां भी मिलेंगी। सुख-सुविधाओं संबंधी गतिविधियों में अनावश्यक खर्च ना करें। इस समय अपने बजट का भी ध्यान रखना जरूरी है। व्यर्थ के वाद-विवाद और दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें। संतान की किसी गतिविधि अथवा संगति को लेकर चिंता रहेगी। बिजनेस में काम और जिम्मेदारियां ज्यादा रहेंगी। मौजूदा कामों में रुकावटें आ सकती हैं। बेहतर होगा कोई भी फैसला लेने से पहले किसी की सलाह अवश्य लें। नौकरीपेशा लोगों के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी। जीवनसाथी तथा परिवारजनों के साथ आमोद-प्रमोद तथा मनोरंजन में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। मानसिक तनाव रहेगा जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर की भी समस्या बढ़ सकती है। कंप्यूटर वर्क ज्यादा करने से आंखों की मांसपेशियों पर भी तनाव पड़ सकता है।
कर्क –
पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और आप कुशलता से पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे। खास लोगों के बीच किसी गंभीर विषय को लेकर चर्चा होगी, जो कि सकारात्मक रहेगी। इससे आपका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा। जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव आएगा। समस्याओं से घबराने के बजाय उनका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। किसी मित्र की गलत सलाह आपको भ्रमित कर सकती है। दूसरों की बजाय अपने आप पर ही विश्वास रखें। बेहतर होगा कि घर के किसी सदस्य की सलाह अवश्य लें। व्यवसाय से संबंधित कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी हासिल करें, इससे आपको फैसले लेने में आसानी होगी। गुस्से से परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं। नौकरीपेशा लोग फाइनेंस से जुड़े मामलों को सावधानी से करें। कुछ समय परिवार जनों के साथ जरूर व्यतीत करें। इससे आप दिन भर की थकान भूलकर पुनः ऊर्जावान महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों में भी आपसी तालमेल बेहतरीन बना रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें तथा पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहें। महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
सिंह –
किसी असंभव कार्य के बनने से मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज मस्ती के लिए भी परिवार के साथ व्यतीत होगा। बच्चों की भी परेशानियों को समझने और सुलझाने का प्रयास करें। घर के बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाए रखें। मन में कुछ भ्रम की स्थिति भी रहेगी। ऐसा लगेगा कि आपकी भावनाओं का कोई नाजायज फायदा उठा रहा है। अपने आत्मविश्वास और मनोबल को मजबूत बनाकर रखें। नजदीकी मित्र अथवा भाइयों के साथ संबंधों में कटुता ना आने दें। तनाव का असर आपके सुकून और नींद पर पड़ सकता है। व्यवसाय में इस समय अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। कोई रुका हुआ सरकारी मामला भी हल होने की संभावना है। नौकरी वाले व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने से अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन मिलेगा, परंतु अपने डॉक्यूमेंट वगैरह ठीक से संभालकर रखें। पारिवारिक माहौल सुखद और व्यवस्थित बना रहेगा। प्रेमी-प्रेमिका को एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना जरूरी है। मौसम के प्रतिकूल आहार लेने से गला खराब होने जैसी समस्याएं रह सकती हैं। आयुर्वेदिक इलाज लें। इस समय घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना जरूरी है।
कन्या –
घर की जरूरतों को पूरा करने में आपका विशेष प्रयास रहेगा। किसी नजदीकी मित्र से मुलाकात खुशी देगी। विद्यार्थियों और युवा वर्ग का अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ध्यान केंद्रित रहेगा। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको सुकून और शांति मिलेगी।
दिखावे की वजह से व्यर्थ की फिजूलखर्ची ना करें, इसकी वजह से आपका बजट भी बिगड़ सकता है। आपके स्वभाव में इगो और जल्दबाजी जैसी स्थिति रहेगी और इस वजह से किसी के साथ मनमुटाव भी संभव है। व्यावसायिक कार्यों में अपनी सामर्थ्य से ज्यादा निवेश ना करें। गैर जरूरी खर्चे सामने आने की स्थिति बन रही है। इस समय मार्केटिंग और ऑनलाइन गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ज्यादातर काम दिन के पहले पक्ष में ही निपटा लें, तो ज्यादा बेहतर होगा। पति-पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता और नज़दीकियां बनी रहेंगी। किसी पुराने मित्र से वार्तालाप होगा तथा पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी। कोई पुराना रोग दोबारा उठ सकता है। बेहतर होगा कि लापरवाही ना बरतें और अपनी नियमित जांच जरूर करवा लें।
तुला –
पिछली कुछ गलतियों से सीख लेकर आप अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएंगे और आर्थिक तथा व्यावसायिक मामलों में भी सफलता मिलेगी। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद किसी पारिवारिक सदस्य के द्वारा हल हो जाएगा। युवा वर्ग जल्दी सफलता पाने के चक्कर में किसी भी अनुचित कार्य में रुचि ना लें वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे। इस समय बच्चों की गतिविधियों तथा संगति पर भी पैनी नजर रखना जरूरी है। कुछ समय उनके साथ जरूर व्यतीत करें। बिजनेस में कोई भी फैसला लेते समय दूसरों के सुझावों पर गंभीरता से विचार करें। टैक्स, लोन आदि संबंधी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें, क्योंकि किसी प्रकार की इंक्वायरी होना संभव है। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है, इसलिए प्रयासरत रहे। पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेंगे। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। उनका मनोबल बनाए रखने तथा व्यवस्था को उचित बनाने में आपका सहयोग जरूरी है।
वृश्चिक –
आज निवेश संबंधी कोई खास काम निपट सकता है। किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय धैर्यपूर्ण तरीके से करें। निश्चित ही आपको लाभदायक नतीजे प्राप्त होंगे। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका प्रयास सफल रहेगा। परिवार से संबंधित कोई भी निर्णय लेते समय परिवार जनों की सहमति होना भी जरूरी है। इस समय पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़ें, मामला और बढ़ सकता है। बेहतर होगा कि नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से संपर्क ही ना रखें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपको अपने द्वारा की गई मेहनत के उचित परिणाम तो हासिल नहीं होंगे, परंतु फिर भी व्यवस्था उचित बनी रहेगी। कर्मचारियों तथा स्टाफ का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। सरकारी सेवारत लोग लापरवाही ना करें, कोई इंक्वायरी होने की आशंका है। आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी। वैवाहिक संबंधों में किसी नजदीकी मित्र की वजह से घर में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से व्यवहार करते समय मर्यादा का ध्यान जरूर रखें। थकान और कार्यभार की अधिकता की वजह से सिर दर्द और ब्लड प्रेशर के बढ़ने जैसी समस्या आ सकती है। अपनी नियमित जांच करवाएं।
धनु –
किसी मित्र या संबंधी के साथ चल रहा मनमुटाव दूर होगा और आपसी संबंधों में भी नजदीकी आएगी। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी पूरा हो सकता है। किसी सकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से वार्तालाप होगा और आप की विचारधारा में भी उचित परिवर्तन आएगा। दोपहर बाद ग्रह स्थिति कुछ प्रतिकूल रह सकती है, परंतु घबराने के बजाय समाधान ढूंढने से स्थिति सामान्य भी हो जाएगी। किसी निकट संबंधी द्वारा कोई अशुभ समाचार मिलने से मन कुछ व्यथित रहेगा। ज्यादा पाने की इच्छा रखने की अपेक्षा धैर्य रखना ज्यादा जरूरी है। कार्यक्षेत्र में अचानक कोई अच्छा ऑर्डर मिल सकता है, जिसकी वजह से एक्स्ट्रा इनकम होने के योग भी बनेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे। नौकरी पेशा लोगों का अधिकतर समय मीटिंग वगैरह में ही व्यतीत हो जाएगा। परिवार जनों के साथ आपसी विचारों का आदान-प्रदान सबको खुशी प्रदान करेगा। प्रेम संबंधों में विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति लेने का अनुकूल समय है। इस समय घर के किसी बुजुर्ग सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। उनका उचित ध्यान रखें। मौसम के अनुकूल दिनचर्या रखें।
मकर –
आज आपको रोजमर्रा के कार्यों से अलग कुछ नई चीजें  सीखने का भी मौका मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति भी आपका योगदान रहेगा। घर के बुजुर्गों के स्नेह व आशीर्वाद द्वारा उचित व्यवस्था बनी रहेगी। बेवजह दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने की वजह से आप की मानहानि भी संभव है। बेहतर होगा कि अपने कार्य में व्यस्त रहें। कोई भी निर्णय लेने से पहले घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की भी सलाह अवश्य लें। आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय जरूर व्यतीत करें। व्यवसाय में स्टाफ तथा कर्मचारियों के साथ उचित सामंजस्य बनाकर रखें इससे कार्य व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की आज कोई फायदेमंद डील फाइनल हो सकती है। नौकरी पेशा लोगों की अपने ऑफिस के कार्यों के प्रति की गई मेहनत सफल होगी। जीवनसाथी की अस्वस्थता के कारण आपका घर के कार्य में सहयोग देना और उचित व्यवस्था बनाकर रखना आपसी संबंधों में और अधिक नज़दीकियां लाएगा। कुछ समय अपने आराम के लिए भी निकालना जरूरी है। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत अधिक थकान महसूस करेंगे।
कुंभ –
स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना पर पुनः गंभीरता से विचार करें। डेली रुटीन के कार्यों से हटकर कुछ समय अपने आत्म निरीक्षण तथा आत्म मनन में भी लगाएं। आपके प्रयास और मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। इससे आपको अपने कई उलझे हुए प्रश्नों का उत्तर मिलेगा। यह समय अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करने का है। अपने व्यक्तिगत मामलों में किसी अन्य का हस्तक्षेप ना होने दें क्योंकि इस वजह से आपकी सुख शांति भंग हो सकती है। किसी मूल्यवान वस्तु के खोने अथवा चोरी होने की आशंका है। विद्यार्थी लोग अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर परेशान रहेंगे। कारोबारी मामलों में अत्यधिक कार्यभार की वजह से सामंजस्य बिठाने में कुछ दिक्कतें आएंगी। अपने काम को दूसरों के साथ बांट लेने से काफी हद तक तनाव कम हो जाएगा। कुछ नए प्रस्ताव भी हासिल होंगे। विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं। जीवनसाथी तथा परिवारजनों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। प्रेम संबंधों की वजह से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना करें। कुछ समय खुद के लिए भी निकालें और योगा और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
मीन –
किसी भी मुश्किल स्थिति में आपके प्रिय मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसला बनाकर रखेगा। मोबाइल, इंटरनेट के माध्यम से लोगों के संपर्क में रहें। इससे जनसंपर्क का दायरा बढ़ेगा। संतान पक्ष की तरफ से भी संतोषजनक समाचार मिलेगा। अपने बजट का निरीक्षण करते रहें। बिना सोचे-समझे अत्यधिक खर्चा करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। अगर कोई कोर्ट केस संबंधी मामला चल रहा है, तो किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना जरूरी है। कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई महत्वपूर्ण डील हो सकती है। पब्लिक रिलेशन आपके लिए व्यवसाय संबंधी नए स्त्रोत उत्पन्न कर सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर कार्यभार की अधिकता अभी बनी रहेगी, परंतु साथ ही कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी भी मिल सकती है। पति-पत्नी के बीच बच्चे की किसी समस्या को लेकर आपसी नोकझोंक रह सकती है। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या लंबे समय से चल रही है तो तुरंत अपनी उचित जांच करवाएं तथा इलाज लें।

ये भी पढ़ें:   शुभ प्रभात: जानिए, क्या कहते हैं आज़ आपके भाग्य के सितारे

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!