हादसा:  अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया यूटिलिटी वाहन, युवक की मौत,  चालक ने  कूदकर  बचाई जान 

हादसा:  अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया यूटिलिटी वाहन, युवक की मौत,  चालक ने  कूदकर  बचाई जान 
Spread the love

 

देहरादून। जिले में विकासनगर के चकराता प्रखंड से जुड़े सीमांत कितरोली-डाडुवा मोटर मार्ग पर लाम्णाधार के पास हुए एक वाहन हादसे में युवक की जान चली गयी। यहां एक यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में वाहन सवार दीनू पुत्र चेतू (23) निवासी कितरोली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन चालक रमेश ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना से राजस्व उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर ले गई। वाहन के करीब 500 मीटर नीचे तेज ढलान वाली खाई में पलटने से उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

 

ये भी पढ़ें:   विवाद: पूर्व और वर्तमान ग्राम प्रधान के बीच हो गई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!