दुखद: जंगल में जहरीली  वनस्पति खाने वाले चौथे बच्चे की भी मौत, इससे पहले तीन बच्चे तोड़ चुके हैं दम 

दुखद: जंगल में जहरीली  वनस्पति खाने वाले चौथे बच्चे की भी मौत, इससे पहले तीन बच्चे तोड़ चुके हैं दम 
Spread the love
रुड़की। जंगली फलियां खाने से बीमार हुए चौथे  बच्चे ने भी सोमवार देर रात दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
गौरतलब है कि बुग्गावाला क्षेत्र के जंगल में रहने वाले गुर्जर डेरे में दो सगे भाईयों के चार बच्चों शीबू (6), साफिया (6), बशीर (5) और आशिफा (6) ने शुक्रवार शाम को जंगली फलियां खा लीं थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इनमें से दो बच्चों ने उसी रात दम तोड़ दिया था। वहीं, दो को हायर सेंटर रेफर किया गया था। तीसरे बच्चे की अगले दिन मौत हो गई थी। वहीं,  छह वर्षीय आशिफा ने सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:   दुखद : भालू के हमले से बचने के चक्कर में पहाड़ी गिरकर महिला की मौत

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!